अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व रिश्वतखोरी से हैं आम लोग परेशान छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित विश्रामालय में मंगलवार को भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी नेता बेचन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचल परिषद के सचिव रघुनंदन पासवान भी शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न जन समस्याओं को लेकर आगामी 09 जुलाई को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. वहीं अहमदाबाद में हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मौत के शिकार हुए यात्रियों की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया. इस मौके पर अंचल सचिव श्री पासवान ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों का जीना मुहाल हो गया है. अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व रिश्वतखोरी से आम लोग परेशान हैं. किसान, मजदूर, गरीब, शोषित एवं वंचित लोगों को न्याय व अधिकार नहीं मिल पा रहा है. इन्ही ज्वलंत मुद्दों को लेकर पार्टी द्वारा आगामी 09 जुलाई को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं सरकार हरावत स्टेट बिहार सरकार से बंदोवस्ती से प्राप्त जमीन की जमाबंदी रद्द करवाकर उन्हें सरकारी घोषित कर जमीन छीनने की साजिश चल रही है. मौके पर जगदेव यादव, बेचन सिंह, कमलेश्वरी सिंह, मो सदरूद, मो अताबुल, फुलेश्वर पासवान, जहरूल निशा, देवकी देवी, कामरेड मंगल, राम प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है