23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

विजयी प्रतिभागियों को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

– जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टाउन हॉल में हुआ आयोजन, विजेताओं को मिला सम्मान सुपौल उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत मंगलवार को टाउन हॉल में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की. प्रतियोगिता का आयोजन उर्दू निदेशालय, पटना के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातक समकक्ष के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर वाद-विवाद में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में उर्दू भाषी विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भागीदारी की और अपने विचारों से दर्शकों को प्रभावित किया. विजयी प्रतिभागियों को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुपौल जिले के कई शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण अनुराग कुमार, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग डिग्री कॉलेज डॉ मोकिम अहमद खान, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, एसएनएस महिला कॉलेज डॉ नूरजहां बेगम, रिजवान अहमद, मो बदिउज्ज़मा, मो सलाहुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को भाषाई विकास, अभिव्यक्ति कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताते हुए इसे भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel