23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भव्य कलश शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

धर्म व संस्कृति के रंग में रंगा दिखा समाज

धर्म व संस्कृति के रंग में रंगा दिखा समाज वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के वार्ड नंबर 09 स्थित राजाजी स्थान से रविवार को एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 251 से अधिक महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया. शोभायात्रा राजाजी स्थान से प्रारंभ होकर हनुमान नगर और वीरपुर जेल होते हुए हहिया धार पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर मंदिर परिसर में स्थापना की. मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में कलश स्थापना संपन्न हुई. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मंटू कुमार ने जानकारी दी कि यहां प्रत्येक वर्ष 48 घंटे का अखंड भगैत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसकी तैयारी पहले से की जाती है. रविवार को कलश स्थापना की गई, जिसे मंगलवार की संध्या को विधिवत विसर्जित किया जाएगा. गांव व समाज की रही भागीदारी कलश यात्रा में पूरे गांव और समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, राजद नेता बैद्यनाथ मेहता, कैप्टन दिलीप मटियैत, बसंतपुर की मुखिया नेहा मौसम खेड़वार, कामेश्वर बिराजी, खट्टर मंडल, मानिलाल मंडल, सत्यनारायण मंडल, कुलानंद सहयोगिया, छोटू कुमार मंडल, सुनील कुमार मंडल, सुशील कुमार यादव, बिंदु मंडल, लाल कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. राजाजी स्थान पर आयोजित यह धार्मिक अनुष्ठान न केवल ग्रामीण आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की मिसाल भी पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel