छातापुर. कृत्रिम हाथ या पैर की आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों के लिए अच्छी खबर है, रोटरी क्लब सुपौल द्वारा जिला मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में इस बावत तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर के माध्यम से ऐसे लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है. यह जानकारी बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने शनिवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से मिले पत्र के मुताबिक बुनियाद केंद्र सुपौल में 20 से 22 जून तक यह शिविर लगाया जाना है. महावीर सेवा संस्थान कोलकाता की चिकित्सक टीम शिविर में पहुंच रही है. टीम के द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण पश्चात कृत्रिम अंग यथा हाथ पैर लगाया जाना है. जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के माध्यम से इलाके में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक ऐसे लाभुकों को शिविर तक पहुंचाया जा सके. यह शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक संचालित होगा. योग्य दिव्यांग लाभुक यूडीआईडी कार्ड या दिव्यांगता प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड के साथ शिविर में पहुंच सकते हैं. यह भी बताया कि ऐसे लाभुकों की संख्या पर्याप्त रही तो मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत क्रय किये गये वाहन से दिव्यांगजनों को सुपौल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है