प्रतापगंज. मीणा चिकित्सा सेवा समन्वय समिति संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड मुख्यालय में संघ के जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष डॉ सदानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद सिंह और जिला सचिव राधेश्याम मेहता विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 28 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले ग्रामीण चिकित्सक महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई. सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ यादव ने सभी ग्रामीण चिकित्सकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन न केवल हमारी संघीय ताकत का प्रदर्शन होगा, बल्कि प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों की बहाली की मांग को मुखरता से उठाने का अवसर भी प्रदान करेगा. इस मौके पर जिला सचिव राधेश्याम मेहता ने संघ के सभी सदस्यों से सदस्यता शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त करने की अपील की. उन्होंने बताया कि रसीद धारकों को ही प्रशिक्षण एवं महासम्मेलन में प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा, हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि संगठन को एकजुट रखें. संगठन जितना मजबूत होगा, हमारी मांगे उतनी ही तेजी से पूरी होंगी. मासिक बैठकें इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. बैठक में डॉ शिवकांत साह, डॉ अशोक कुमार दास, डॉ संजीव कुमार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ हीरालाल यादव, डॉ सदन मंडल, डॉ रूपक मंडल, डॉ मुकेश कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ शेखर यादव, डॉ विनोद शर्मा, डॉ शिवकुमार और डॉ कृष्णा दास प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है