22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली को सफल बनाने की बनी रणनीति

संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया है.

सुपौल जिला राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुशवाहा की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के सभागार में संपन्न हुई. जिसमें प्रमुख रूप से 05 सितंबर 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस पर आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी एवं पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव क्षेत्रीय प्रभारी चंदन बागची ने कहा कि बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस पर पटना के मिलर हाई स्कूल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार के पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और पार्टी को गांव तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से लग जाने का आह्वान किया. श्री बागची ने कहा कि परिसीमन सुधार हम सबों का संवैधानिक अधिकार है. कहा कि उपेंद्र कुशवाहा 50 वर्षों से परिसीमन पर लगे रोक को हटाने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं. इस अभियान को जन अभियान बनाना है. परिसीमन सुधार से बिहार ही नहीं पूरे उत्तर भारत और पूर्वांचल के राज्यों के आमजन का विकास होगा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुशवाहा ने कहा है कि संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली में जिला और सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होगें. बैठक को आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रोशन राजा, प्रदेश महासचिव अविनाश सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष मो इजहार आलम, गौतम कुमार, जयप्रकाश मेहता, प्रशांत कुमार, पप्पू कुशवाहा आदि ने संबोधित किया. बैठक में युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, मोहन जायसवाल, रामविलास मेहता, नीलांबर मेहता, मो इकबाल आलम, रविंद्र मेहता, दीप नारायण मंडल, परमेश्वर मेहता, मंगल यादव, सरवन कुमार, रामचंद्र मेहता, इंद्र किशोर गुप्ता, विष्णु देव पासवान, मनीष कुशवाहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel