करजाईन. बायसी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने अनियमितताओं की शिकायत की है. समाजसेवी सुनील मेहता, श्याम मेहता, बिनोद कुमार मेहता सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण में घटिया गुणवत्ता की गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. जमीनी कार्य में रॉड (सरिया) की निर्धारित मात्रा और गुणवत्ता का पालन नहीं हो रहा है. ग्रामीणों की इस शिकायत के आधार पर योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक सुमन ने मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य स्थल से तत्काल निम्न गुणवत्ता की गिट्टी हटाई जाए. इसके साथ ही जमीनी कार्य में सरिया के सही उपयोग को लेकर भी तकनीकी दिशा-निर्देश दिए गए. श्री सुमन ने कहा कि वे अब नियमित रूप से निर्माण कार्य की निगरानी करेंगे ताकि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभागीय मानकों का पालन अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा. वहीं पंचायत की मुखिया इंदु देवी ने भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत भवन जनता की संपत्ति है, और इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है