26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने की लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपील वादों की सुनवाई, अनुपस्थित पदाधिकारियों पर जुर्माना

इस दौरान कुल 08 मामलों की सुनवाई की गई,

सुपौल. जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में शनिवार को डीएम सावन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की. इस दौरान कुल 08 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 03 मामलों का निष्पादन कर दिया गया, जबकि 05 मामलों में अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई. सुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना शिक्षा), थानाध्यक्ष जदिया तथा ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सुपौल के कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रति व्यक्ति 1000 रुपया का जुर्माना लगाया गया. जिलाधिकारी ने वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारियों के अगले माह के वेतन से उक्त जुर्माना राशि की कटौती कर विपत्र पारित करें. सुनवाई के दौरान अंचल अधिकारी छातापुर, किशनपुर, पिपरा, सुपौल एवं त्रिवेणीगंज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे और संबंधित मामलों में अपना पक्ष रखा. डीएम सावन कुमार ने स्पष्ट किया कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मामलों का समयबद्ध निष्पादन प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सुनवाई में अनुपस्थिति को हल्के में नहीं लिया जाएगा और नियम विरुद्ध आचरण पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel