25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायगढ़ में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक, तटबंध क्षेत्र की समस्याओं पर दिये निर्देश

स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान

सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभागीय अधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में सरायगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव पंडित और प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने सनपतहा से सिमरी गांव तक पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर गाइड बांध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इससे बाढ़ से स्थायी राहत मिलेगी और खेतों की उर्वरता में भी वृद्धि होगी. डीएम ने जल संसाधन विभाग के अभियंता को प्रस्तावित स्थल का सर्वे कर जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान प्रखंड प्रमुख ने सरायगढ़ सीएचसी में एंबुलेंस और प्रखंड कार्यालय में अग्निशमन व्यवस्था की मांग की, जिस पर डीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया. बाढ़ के समय तटबंध क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए राजद नेता मनोज यादव ने मेडिकल टीम की तैनाती की मांग की. डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल को निर्देश दिया कि एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम गठित कर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करें. सीपेज और नाव परिचालन की समस्याएं आयी सामने जिप सदस्य गौतम कुमार ने सिमरी से सरायगढ़ तक पूर्वी कोसी तटबंध के बाहर के इलाके में वर्ष भर जलजमाव (सीपेज) की समस्या से अवगत कराया. डीएम ने अभियंता को जांच कर समाधान का प्रस्ताव देने को कहा. भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने नाव परिचालन के मानकों की चर्चा करते हुए नाविकों की न्यूनतम संख्या और पंचायत अनुश्रवण समिति की अनुशंसा की बात कही. जिस पर डीएम ने विचार करने की बात कही. सीओ धीरज कुमार को निर्देशित किया कि नाव परिचालन की समयसारिणी एवं जानकारी आमजनों तक पहुंचाई जाए. अन्य महत्वपूर्ण सुझाव व निर्देश कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने बाढ़ के समय अस्पताल में सर्पदंश की दवा की कमी और मवेशियों के चारे की समस्या उठाई. जिसे दूर करने का आश्वासन डीएम ने दिया. लौकहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव ने ऊंचे टीलों पर शौचालय व चापाकल की व्यवस्था की मांग की. डीएम ने कहा कि तटबंध के अंदर अस्थायी शौचालय व चापाकल की व्यवस्था की जाएगी. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता ने भपटियाही क्षेत्र में एनएच के कारण बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर एम्बुलेंस की तैनाती की मांग की. सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने का निर्देश डीएम सावन कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आपसी सहयोग और समन्वय के साथ बाढ़ व आपदा की स्थिति में कार्य करने की अपील की. कहा कि जनहित से जुड़ी हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. बैठक में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, चिकित्सा प्रभारी डॉ सीबी मंडल, बीईओ रीता कुमारी, बीएसओ चंडिकेश्वर झा, जल संसाधन विभाग के जेई महंत किशोर दास, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, सरस्वती देवी, श्याम कुमार यादव, सुखदेव पंडित सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रखंड व अंचल कर्मी, गोताखोर और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel