23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने पिपरा सीएचसी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

– सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी पिपरा. जिलाधिकारी सावन कुमार मंगलवार को पिपरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह की अनुपस्थिति पर डीएम ने गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अनुपस्थिति के कारणों की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें स्थानांतरण या निलंबन भी शामिल हो सकता है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी, दवा वितरण व्यवस्था व अन्य मूलभूत सेवाओं की बारीकी से जांच की. उन्होंने अस्पताल परिसर की गंदगी पर गंभीर चिंता व्यक्त की और सफाई कर्मियों के साथ-साथ सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस माह के भुगतान में 70 प्रतिशत राशि की कटौती संबंधी पत्र जिला कार्यालय को भेजा जाए. स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था में त्वरित सुधार लाया जाए और बीते महीने में सफाई मद में किए गए भुगतान की जांच की जाय. यदि सेवा गुणवत्ता के अनुरूप भुगतान नहीं किया गया है, तो उस राशि में आवश्यक कटौती की जाएगी. डीएम के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर से फोन पर बात कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अनुपस्थिति की जांच रिपोर्ट शीघ्र सौंपने को कहा. सिविल सर्जन ने किया त्वरित निरीक्षण जिलाधिकारी के निरीक्षण के कुछ ही समय बाद सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर पिपरा सीएचसी पहुंचे और डीएम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक जांच-पड़ताल की. सीएस ने कहा कि अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel