सुपौल. पिपरा प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी स्थित निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज का शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और परियोजना से जुड़े अधिकारियों एवं संवेदक से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. डीएम ने मौके पर उपस्थित परियोजना निदेशक एवं निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो और इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए. साथ ही, उन्होंने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोहिया मेडिकल कॉलेज जनहित से जुड़ी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संरचना है, और इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार कर्ण, सहायक अभियंता बीएमएसआईसीएल, डीपीएम मो मिन्तुल्ला, निर्माण एजेंसी के साइट इंजीनियर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है