सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार ने शनिवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग की कार्यशैली में लापरवाही और अनुशासनहीनता उजागर हुई. जांच के क्रम में कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार सहित कई कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जबकि कुछ कर्मचारी निर्धारित समय के बाद विलंब से कार्यालय पहुंचे. इस पर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित एवं विलंब से पहुंचने वाले कर्मियों का माह जून 2025 का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को भी सुना. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है