निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी और राहत बचाव कार्य से जुड़े विभिन्न मुद्दे पर जानकारी प्राप्त की. इस साल भी बाढ़ से तबाही की आशंका को लेकर राहत और बचाव कार्य में जिला प्रशासन जुट गया है. डीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारी और राहत-बचाव कार्य से जुड़े विभिन्न मुद्दे पर कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न पंचायतों में बाढ़ के दौरान होने वाली समस्या और पिछले साल बाढ़ के दौरान हुई परेशानियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी डीएम को दिया. मौके पर निर्मली एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, डीसीएलआर साहेब रसूल, प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, बीडीओ आरुषि शर्मा, सीओ विजय प्रताप सिंह, बीपीआरओ कुमार गौरव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदुसुधन प्रसाद सिंह, एमओ रामलाल पासवान, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता नंद किशोर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, मुखिया रामउदगार यादव, सरपंच रामानंद प्रसाद, परवीन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है