प्रतापगंज. डीएम सावन कुमार ने रविवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया. सबसे पहले भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 07 निवासी रामस्वरूप चौधरी के घर पहुंचे, जहां डीएम उस परिवार के मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य बताते हुए परिवार के मतदाताओं को गणना प्रपत्र सौंपा. इसके बाद डीएम अपने काफिले के साथ उसी पंचायत के बूथ संख्या 24 पहुंचे. जहां मतदाताओं से मुलाकात कर पुनरीक्षण अभियान से जुड़ी जानकारी दी. डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने पूरे बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत संविधान में निहित जो भारत के नागरिक होंगे उनकी मूलभावना को रखते हुए जितने हमारे वोटर है. उनकी जांच की जा रही है. जिसमें मुख्य रुप से जन्मतिथि, जन्मस्थान की जांच की जा रही है. जिसके लिए बीएलओ घर- घर जा कर गणना फॉर्म दे रहे हैं. जिसे आवश्यक कागजतों के साथ भर कर जमा करना है. ताकि 30 जुलाई तक प्रकाशित होने वाले ड्राफ्ट में उनका नाम आ जाए. सभी बीएलओ से कहा कि जो मतदाता बनने का अधिकार रखता है वो छूटे नहीं. जो अयोग्य हैं वे जुटे नहीं. डीएम के भौतिक सत्यापन के दौरान त्रिवेणीगंज 44 सुरक्षित विधानसभा के इआरओ सह त्रिवेणीगंज के एसडीएम अभिषेक कुमार, प्रतापगंज बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र, सीओ आशु रंजन, आरओ रिया राज, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, पर्यवेक्षक और बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है