24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान से संबंधित शिक्षा विभाग की डीएम ने की समीक्षा, दिये निर्देश

जिलाधिकारी सावन कुमार ने माह जून 2025 में विभाग द्वारा निर्धारित पांच एजेंडा की समीक्षा की

सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त शारा असरफ, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गयानंद यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य कक्षा 01 से 03 के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) का वर्ष 2026-27 तक समझ को विकसित करने के सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ””वर्तमान स्थिति की समीक्षा एवं अगले तीन माह के लिए लक्ष्य का निर्धारण था. जिलाधिकारी सावन कुमार ने माह जून 2025 में विभाग द्वारा निर्धारित पांच एजेंडा की समीक्षा की. जिन पांच एजेंडा की समीक्षा की गयी उसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों प्रखण्ड कार्यालय एवं जिला कार्यालय में निपुण लक्ष्य और लोगों का प्रदर्शन, सभी विद्यालयों में पाठयपुस्तक एवं कार्यपुस्तक की पहुंच, विद्यालयों में एफएलएन/टीएलएम छात्र कीट का वितरण और उसका प्रयोग, विद्यालय तत्परता कार्यक्रम चहक की स्थिति व शिक्षक प्रशिक्षण गुणवत्ता सुधार शामिल है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं सदस्यों को पाठ्य-पुस्तक एवं एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण, निपुण लोगों सहित अन्य विभागीय क्रियाकलाप की जानकारी दी गई. जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा उपरांत निदेश दिया गया कि प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक का प्रखंड वार कार्यशाला किया जाय. जिसमें बच्चे भी भाग लेंगे. यदि किसी विद्यालय की प्रगति शून्य अथवा अपेक्षा से कम रहता है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वर्ग 01 से 03 के विद्यालयों के शिक्षकों को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी दारा यह भी निदेश दिया गया कि समिति के विभिन्न सदस्यों के नियमित रूप से इसकी प्रगति से अवगत कराया जाय एवं भीसी के माध्यम से सुझाव प्राप्त किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel