राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर रामविशनपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. बताया गया कि चालक अपने नाबालिग पुत्र को ट्रैक्टर चलाना सिखा रहा था, इसी दौरान असंतुलित होकर वह ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा और उसी ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 निवासी बुद्ध दास अपने ट्रैक्टर से राधानगर स्थित एक ईंट भट्ठा से ईंट लेकर जा रहा था. चालक बुद्धू सादा ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा था और उसका नाबालिग बेटा गाड़ी चला रहा था. मुसाय साफी के घर के पास एक मोड़ पर ट्रैक्टर मोड़ते समय चालक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा. ईंटों से लदा ट्रैक्टर उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अभी तक इस घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है