त्रिवेणीगंज. राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव के तहत गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. ललित नारायण विज्ञान महाविद्यालय परिसर में चुनाव प्रभारी केशव कुमार की देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव प्रक्रिया में सभी पंचायत अध्यक्ष एवं डेलीगेट ने सर्वसम्मति से दुर्गी सरदार को दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुना. नव चयनित प्रखंड अध्यक्ष दुर्गी सरदार ने कहा वह हमेशा एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया हूं. आजीवन राजद के प्रति समर्पित रहूंगा. जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीण ने कहा कि हम सभी मिलकर अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक धारदार एवं मजबूत बनाएंगे. नव चयनित प्रखंड अध्यक्ष को जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निशांत कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, युवा नगर अध्यक्ष अभिषेक यादव, अशोक कुमार यादव, बीरेंद्र यादव, संत कुमार सागर, डॉ अरुण कुमार यादव, बौधी यादव, सुशांत कुमार यादव, धीरेन्द्र यादव, नंदलाल सरदार, अभिषेक सरकार, ब्रह्मदेव यादव, लक्ष्मण यादव, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, शंकर कुमार यादव आदि ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है