सरायगढ़. बीएन इंटर कॉलेज, भपटियाही के प्रांगण में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति सह ग्रामीण चिकित्सक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला सचिव सह प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मेहता की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. राधेश्याम मेहता ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर इलाज का एकमात्र आधार ग्रामीण चिकित्सक ही है. कोरोना काल में भी इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सक्रिय सदस्यों को सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण दिलाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने आगामी 28 जून को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में सभी ग्रामीण चिकित्सकों की अनिवार्य उपस्थिति की बात कही. उन्होंने कहा कि यह बैठक संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठित प्रयासों से ही ग्रामीण चिकित्सकों की आवाज सरकार तक पहुंचाई जा सकती है. बैठक में दीपक कुमार सिंह, अशोक यादव, राजेश कुमार रमन, इंद्रदीप कुमार मेहता, राजकुमार सिंह, शिव कुमार, अनिल मुखिया, मिथिलेश कुमार, रंजीत साह, बृजकिशोर मंडल, रमेश सिंह, दिनेश सिंह, वासुदेव मेहता, भूपेंद्र यादव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है