28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण ने बढ़ी लोगों की परेशानी, प्रशासनिक पहल की दरकार

बस व ऑटो पड़ाव की कमी बनी बड़ी समस्या

जदिया. जिला मुख्यालय सहित निर्मली, पिपरा, त्रिवेणीगंज और बीरपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा चलाए गए विशेष अभियान ने जहां उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है, वहीं जदिया बाजार की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है. जदिया की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण इस कदर बढ़ गया है कि लोगों के लिए आवागमन दूभर हो गया है. एनएच 327 ई और एसएच 91 जदिया बाजार की दो प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण का आलम यह है कि बड़े वाहनों की आवाजाही तो दूर, अब पैदल चलना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. हनुमान मंदिर चौक से पेट्रोल पंप तक की एनएच 327 ई सड़क व हनुमान मंदिर से राधाकृष्ण मंदिर तक की एसएच 91 सड़क इन दोनों मार्गों को ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने अस्थायी स्टैंड में तब्दील कर दिया है. चालकों की मनमानी के कारण वे बीच सड़क पर ही सवारी चढ़ाते-उतारते हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके अतिरिक्त, ठेले, फल-सब्जी और अस्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क की शेष जगहों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे बाजार क्षेत्र में नियमित रूप से अव्यवस्था बनी रहती है. बस व ऑटो पड़ाव की कमी बनी बड़ी समस्या जदिया क्षेत्र में अब भी सुव्यवस्थित बस और ऑटो पड़ाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. एनएच 327 ई के निर्माण के बाद यहां लंबी दूरी की बसें चलनी शुरू हो गई हैं, लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बसें और ऑटो बीच सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ती हैं. इससे जहां जाम की समस्या और गंभीर हो रही है, वहीं राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया गया है, लेकिन जदिया में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी लोगों को खल रही है. वर्षों से बस-ऑटो पड़ाव की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. आमजन की मांग स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जदिया बाजार में शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए. बाजार में सुनियोजित बस और ऑटो पड़ाव की व्यवस्था की जाए. वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित स्थान निर्धारित किया जाए और प्रशासनिक निगरानी से राजस्व की क्षति को रोका जाए. यदि इस दिशा में शीघ्र कदम नहीं उठाया गया, तो यह समस्या आने वाले दिनों में और अधिक जटिल हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel