28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी सिमराही बाजार में हटाया गया अतिक्रमण

भारी जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार में प्रतिदिन लगने वाले भारी जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान सोमवार से शुरू किया गया, जो मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी रहा. गौरतलब है कि सिमराही बाजार दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 और एनएच 106 का प्रमुख क्रॉसिंग प्वाइंट है. इन राजमार्गों पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है, जिससे आए दिन यातायात बाधित होता है. भारी वाहनों की आवाजाही और सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों के चलते जाम की स्थिति गंभीर हो जाती है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. अभियान के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली के नेतृत्व में बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष नवीन कुमार तथा राघोपुर व करजाइन थाना की पुलिस टीम ने एनएच 27 पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. दो घंटे चले इस अभियान में प्रशासनिक सख्ती साफ़ नजर आई. इस दौरान कई स्थानीय रैयतों ने वर्षों पूर्व अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे की मांग उठाई. उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है, जबकि पूर्व में भी इस संबंध में आश्वासन दिया गया था. वहीं फुटकर विक्रेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि बार-बार हटाने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह अभियान अभी जारी रहेगा. उन्होंने आमजन से अपील किया है कि जिनका भी छत्ती या दुकान अतिक्रमण के दायरे में आता है, वो जल्द से जल्द उसे हटा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel