– अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मचारी की संयुक्त उपस्थिति में सुनी गई जनसमस्याएं त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र में भूमि विवादों के त्वरित निष्पादन और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शनिवार को एक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार की अध्यक्षता अंचल अधिकारी प्रियंका कुमारी सिंह, राजस्व कर्मचारी राजकुमार तथा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने संयुक्त रूप से की. जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल 25 भूमि विवाद से संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए. इनमें 03 नए और 22 पुराने मामले शामिल थे. राजस्व कर्मचारी राजकुमार ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच एवं मौखिक दलीलों की सुनवाई के पश्चात 04 मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. 21 मामलों पर अभी और जांच व दस्तावेजी सत्यापन आवश्यक है, जिसे आगामी जनता दरबार में निष्पादित किया जाएगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विवादों के समाधान में पारदर्शिता व निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है