– दो शिफ्ट में दिया गया प्रशिक्षण छातापुर. मुख्यालय स्थित एसएस उच्च प्लस टू विद्यालय के सभागार में गुरुवार को एसआईआर को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. दो शिफ्ट में हुए प्रशिक्षण में वीरपुर एसडीएम सह ईआरओ नीरज कुमार, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, बीपीआरओ देश कुमार, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण के अलावे सभी पर्यवेक्षक व बीएलओ शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि छातापुर प्रखंड में बढे़ बूथों को देखते हुए बीएलओ की संख्या 195 से बढ़कर 252 हो गई है. यह प्रशिक्षण खासकर नये बीएलओ को प्रपत्रों की जानकारी के लिए है. नये बीएलओ को बीएलओ एप भी डाउनलोड कराकर उपयोग की बारीकियों को समझाया गया है. एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन एक अगस्त को किया जाएगा. प्रारूप सूची में जिनका नाम छूट गया है या एक अगस्त तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा अपना नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ को प्रपत्र छह भरकर वांछित दस्तावेज के साथ जमा कर सकते हैं. नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है. कहा कि सूची में नाम जोड़ने, विलोपित या स्थानांतरित करने का कार्य एक अगस्त से एक सितंबर तक किया जाएगा. सभी एइआरओ 02 सितंबर से 25 सितंबर तक अपने कार्यालय में विशेष शिविर लगाएंगे. शिविर में विविध प्रपत्रों के अलावे दावा आपत्ति के निवारण के लिए भी आवेदन लिया जाएगा. बताया कि सभी बीएलओ दस्तावेजीकरण व प्रमाणीकरण कार्य के साथ साथ अपने बूथ पर भी बैठेंगे. सभी बीएलओ एएसडी वोटरों का नाम स्कैन कर एप के माध्यम से अपलोड करने तथा इसकी सूची विभिन्न राजनैतिक दल के बीएलए को भी फिर से देने को कहा. ताकि बीएलए को समय रहते नाम जोड़ने या हटाने का मौका मिल सके. बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के लिए 30 सितंबर की तिथी निर्धारित है. इसी सूची के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कराया जाना है. सूची के अंतिम प्रकाशन से पूर्व एक भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे और अयोग्य जुटे नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है