28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चेकिंग के दौरान वसूला गया 14 हजार का जुर्माना

इस दौरान वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट और अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की गई

प्रतापगंज. जिले के पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों का असर प्रतापगंज थाना क्षेत्र में साफ तौर पर दिखने लगा है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष प्रमोद झा अपने सहयोगी पुअनि राजेश्वर कुमार, नीरज कुमार आचार्य और सोनू कुमार सहित सशस्त्र बलों के साथ थाना क्षेत्र के सुखानगर, श्रीपुर और बाजार स्थित गौल चौक पर सघन चेकिंग अभियान में जुटे. इस दौरान वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट और अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाया जा रहा है और अब ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे. जिन वाहन चालकों के पास प्रमाणिक दस्तावेजों की कमी पाई गई, उनसे नियमानुसार जुर्माना वसूला गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब थाना क्षेत्र में अवैध रूप से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान की सूचना फैलते ही अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई लोग तो वाहन चेकिंग स्थल से पहले ही गली रास्तों से भागते नजर आए. थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्यवाही भविष्य में और भी सख्ती से की जाएगी. लोगों से अपील की गई कि वाहन चलाते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel