22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिवेणीगंज में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, एक युवक गंभीर रूप से घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपट्टी कुशहा वार्ड नंबर 13 में रविवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हमलावरों ने घर पर देसी बम भी फेंके, इलाके में बना दहशत का माहौल

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपट्टी कुशहा वार्ड नंबर 13 में रविवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के दौरान हमलावरों ने घर पर देसी बम भी फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गयी. घटना में घायल युवक की पहचान कर्णपट्टी कुशहा निवासी वेदानंद यादव के 32 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव के रूप में हुई है, उन्हें बाएं कंधे में गोली लगी है. परिजनों ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

15-20 की संख्या में थे हमलावर

घायल अर्जुन यादव के अनुसार, करीब 15 से 20 की संख्या में हथियारों और लाठी-डंडों से लैस अपराधियों ने उनके घर पर हमला कर दिया. इस दौरान देसी बम भी फेंके गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय युवक अमित कुमार उर्फ बंटी ने उन पर गोली चलायी, जो उनके बाएं कंधे में जा लगी. अर्जुन का कहना है कि अपराधियों ने कुल तीन से चार राउंड फायरिंग की.

निशाना कोई और, घायल कोई और

घटना के प्रत्यक्षदर्शी नंदकिशोर कुमार ने भी घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आरोपी अमित उर्फ बंटी अपने 10-15 साथियों के साथ आया था और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा. उन्होंने बताया कि जिस गोली से अर्जुन घायल हुए, वह दरअसल उन्हें (नंदकिशोर) निशाना बनाकर चलायी गयी थी. उन्होंने भी बम फेंके जाने की पुष्टि की. डॉ उमेश कुमार मंडल के अनुसार, अर्जुन यादव को बाएं कंधे में 7-8 जगह छर्रे लगे हैं, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ देर रात अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने घायल अर्जुन से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel