26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक संपन्न, योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा

बैठक की शुरुआत में बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की महत्ता पर प्रकाश डाला

पिपरा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री उपाध्यक्ष कमलेश मंडल ने की, जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामविलास कामत, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु आरडीओ मो सदरुल हसन, सीओ उमा कुमारी समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व समिति सदस्य उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की महत्ता पर प्रकाश डाला. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रामविलास कामत ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करना है ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. विधायक श्री कामत ने बीडीओ से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतीक्षारत लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने और उन्हें शीघ्र लाभ दिलाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थिति, फसल क्षति मुआवजा, नल-जल योजना की प्रगति, तथा राजस्व विभाग में रैयतों की समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से जवाब मांगा. बैठक में समिति के अन्य सदस्य उद्यानंद विश्वास, गोपाल प्रसाद यादव, मुनेंद्र कुमार झा, इंद्रदेव मंडल, निर्मल कुमार झा, एवं तेतरी देवी ने भी विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याएं व सुझाव प्रस्तुत किए. सदस्यों ने ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में उठाए गए विषयों का ध्यानपूर्वक संज्ञान लेते हुए बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया और कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel