सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, बिजली, कृषि, पीएचईडी, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई. बीडीओ अच्युतानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहत अब तक 85 हजार 359 नए नाम जोड़े गए, जबकि 04 हजार 757 नाम हटाए गए हैं. इसमें डुप्लीकेट एंट्री और मृत मतदाताओं के नाम शामिल हैं. कहा कि 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी. जबकि 02 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा-आपत्ति ली जाएगी. 30 सितंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी सीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड की सभी बाढ़ संभावित पंचायतों में समीक्षा बैठक कर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुखा राशन, पॉलीथिन शीट सहित अन्य राहत सामग्री उपलब्ध है. नाव की बहाली पर भपटियाही और लौकहा पंचायत के मुखिया ने मांग रखी, जिस पर सीओ ने जिला से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही. प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने बैठक में कहा कि प्रखंड के अधिकतर विभाग प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं, जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है. मनरेगा में जेई का पद रिक्त होने के कारण कार्य ठप पड़ा है. बाल विकास परियोजना, कृषि, शिक्षा विभाग जैसे कई कार्यालयों का कार्य अन्य प्रखंडों के अधिकारियों के पास है, जिससे स्थानीय विकास में बाधा आ रही है. स्वास्थ्य व टीकाकरण की जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए दवा की कोई कमी नहीं है. 09 से 14 वर्ष की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण स्कूलों में कराया जाएगा. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रखंड की 120 महादलित टोलों में विकास शिविर आयोजित किए गए हैं. 22 प्रकार की योजनाओं के लिए लाभुकों से आवेदन लिए गए, जिनका निष्पादन 15 अगस्त तक कर लिया जाएगा. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंडेश्वर झा ने कहा कि अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण शुरू किया जाएगा और लाभुकों का केवाईसी अनिवार्य होगा. पीएचईडी विभाग के जेई अरुण कुमार ने बताया कि 229 नल-जल योजनाएं चल रही है. आगामी चरण में 12 पंचायतों में 95 नई योजनाओं की शुरुआत होगी. 14 स्थलों पर कार्य जारी है, जबकि 81 जगहों पर एनओसी लंबित है. बैठक के दौरान नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सीता देवी को चादर व पाग देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, थाना अध्यक्ष संजय दास, डॉ. चंद्रभूषण मंडल, चंडेश्वर झा, शिव शंकर पंडित, जेई अभिषेक कुमार, अनमोल भारती, अजय ठाकुर, कालीचरण यादव, पंचायत प्रतिनिधि विजय कुमार यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज यादव, समिति सदस्य रमेश मुखिया, देवचंद कुमार, राजकुमार सिंह, सीता देवी, मनमोहन साह, जैबा परवीन, पंचायत सचिव जयकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है