सुपौल. सदर प्रखंड की बरुआरी पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित सेवानिवृत्त्त पुलिस महानिरीक्षक स्व. विजय प्रताप सिंह के आवासीय परिसर में शुक्रवार को स्व सिंह की प्रतिमा स्थापना कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रतिमा का अनावरण शाखा के वरिष्ठ सदस्य व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा, सेवानिवृत्त्त भारतीय वन सेवा के अधिकारी कौशलेस प्रताप सिंह, कमलेश प्रताप सिंह, जिप सदस्य रजनीश सिंह, बलराम सिंह, पेंशनर शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इसके बाद सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा ने स्व. विजय प्रताप सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि स्व. सिंह एक अनुकरणीय अधिकारी थे, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया. पुलिस सेवा में रहते हुए उन्होंने कई जटिल मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया और समाज में कानून व्यवस्था कायम रखने में अहम भूमिका निभाई. उनकी कार्यशैली में अनुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा का अद्वितीय समावेश था. वे हमेशा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रेरित करते थे कि सेवा भावना ही किसी भी अधिकारी की सबसे बड़ी पहचान होती है. स्व सिंह ना केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि एक संवेदनशील और मानवतावादी व्यक्तित्व के धनी भी थे. सेवा से निवृत्ति के पश्चात भी वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहे. शाखा अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने कहा कि स्व. सिंह जैसे अधिकारी बिरले ही होते हैं, जो जीवन भर अपने मूल्यों से कभी समझौता नहीं करते. उन्होंने कहा कि विजय प्रताप सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक आदर्श हैं, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं. जिप सदस्य रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि स्व विजय प्रताप सिंह की स्मृति में उनके ज्येष्ठ पुत्र सेवानिवृत्त्त भारतीय वन सेवा के अधिकारी कौशलेस प्रताप सिंह एवं कमलेश प्रताप सिंह ने यह प्रतिमा स्थापित किया है. कहा कि यह एक महान आत्मा को यथोचित सम्मान दिया गया है. यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों की याद दिलाती रहेगी और उन्हें प्रेरणा देती रहेगी कि जीवन में अनुशासन, निष्ठा और सेवा की भावना सर्वोपरि है. इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता भी देखने को मिली. कार्यक्रम का संचालन शाखा के वरीय सदस्य प्रभाकांत झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शाखा के सचिव रविन्द्र नारायण सिंह ने किया. मौके पर मुखिया पंकज प्रताप सिंह, अनोखा देवी, पेंशनर शाखा के जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह, जटाधार झा, उमेश्वर प्रसाद सिंह, उमा सिंह, ज्योति प्रसाद सिंह, गोपी सिंह, राघव सिंह, नरेश सिंह, राहुल कुमार सिंह, मदन सिंह, दीपक सिंह, भूपेन्द्र सिंह, बज्जों सिंह, जितेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, सियाराम सिंह, विकाश कुमार सिंह , बेचन राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है