राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 01 में रविवार सुबह ठनका गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना उस समय हुई जब अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गर्जना के साथ आसमान से बिजली गिरी. ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में मौजूद थे. तभी अचानक तेज आवाज के साथ ठनका आंगन के पास ही गिर गया, जिसमें चार लोग झुलस गए और एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. डॉ राम ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. आवश्यक देखरेख में सभी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. इस घटना में जोगी नारायण शर्मा (70 वर्ष), भुलुर देवी (50 वर्ष), सुशीला देवी (35 वर्ष), रोहित कुमार (6 वर्ष) झुलस गये. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है