त्रिवेणीगंज. राजेश्वरी थाना क्षेत्र चरणे वार्ड नंबर 01 में रविवार को दिन के करीब ग्यारह बजे जदिया-चरणे सड़क मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय चरणे के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को राहगीरों और आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है. घायलों की पहचान राजेश्वरी थाना क्षेत्र चरणे वार्ड नंबर 13 निवासी बीरेंदर शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, टीरन शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, कुरचेन शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं ग्वालापड़ा पंचायत के मीरा पट्टी निवासी गणेश यादव का 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. सभी घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है. जख्मी के परिजनों ने बताया कि विकास कुमार जरूरी काम से अपने संबंधी के यहां घर से कुमारखंड थाना क्षेत्र सरहद गांव जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पवन शर्मा, मनीष कुमार व सूरज कुमार से आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार समेत चार लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है