वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 01 में गुरुवार की देर शाम एक संदिग्ध सियार के हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों के बीच भय का माहौल है. घायलों की पहचान रविंद्र मेहता, बालकृष्ण मंडल, भैयालाल गोइत और मनीष दास के रूप में की गई है. सभी को तुरंत वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉ प्रीतम कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि सभी घायलों के शरीर पर दांत के स्पष्ट निशान हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि हमला किसी हिंसक जंगली जानवर द्वारा किया गया है. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और आगे की चिकित्सकीय देखभाल की जा रही है. घायल बालकृष्ण मंडल ने बताया कि जानवर ने इतनी तेजी से हमला किया कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने बताया कि जानवर उजले रंग का था और सियार जैसा दिख रहा था, परंतु अंधेरे के कारण उसकी स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी. गौरतलब है कि हाल ही में करजाइन थाना क्षेत्र के रखा गांव में भी इसी प्रकार के हमले की घटना हुई थी, जब मूंग तोड़ने के दौरान छह लोग एक जंगली सियार के हमले का शिकार हुए थे. ऐसे में इन घटनाओं ने ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों की सक्रियता और संभावित खतरे को लेकर चिंता बढ़ा दी है. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई की जाए और गांव में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है