सरायगढ़. पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों से चार वारंटी व एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर कोर्ट वारंटी मुरली वार्ड नंबर एक निवासी सत्तो मुखिया, शिव कुमार मुखिया, सरोज कुमार मुखिया एवं गढ़िया वार्ड नंबर 8 निवासी संजय कुमार मेहता को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा केस के नामजद आरोपी लालगंज वार्ड नंबर 7 निवासी दिनेश साह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर मारपीट का केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है