23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलएनएमएस कॉलेज में शुरू हुई स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा

प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 770 परीक्षार्थियों में से केवल 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

वीरपुर. नगर क्षेत्र स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर में गुरुवार से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के निर्देशानुसार स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन प्रारंभ हुआ. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. वीरपुर स्थित एलएनएमएस कॉलेज को केएन डिग्री कॉलेज, राघोपुर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा पहले से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. परीक्षा के पहले दिन सुबह से ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखने को मिली. साथ ही, सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु वीरपुर थाना पुलिस की तैनाती की गई, जिसके कारण जाम से राहत मिली और परीक्षा सुचारू रूप से जारी रही. कॉलेज के प्रधान सहायक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था, कक्ष निरीक्षण एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की गई थी. उन्होंने बताया कि प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 770 परीक्षार्थियों में से केवल 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मौके पर शिक्षक दीपक कुमार, ललन भिंदवार, सत्यनारायण मुखिया, अर्जुन यादव, अभिषेक पाठक सहित कई अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel