वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड 9 गोल चौक के पास गुरुवार की रात लगभग 12 बजे शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गयी. अगलगी में पांच लाख से अधिक के सामान जलने का अनुमान है. बताया जाता है कि किराना व्यवसायी संजय भगत व होटल संचालक गुरुवार की रात करीब दस बजे अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये. रात करीब 12 बजे दोनों व्यवसायियों को लोगों ने सूचना दी कि उनकी दुकानों में आग लगी है. जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान और होटल आग की लपटें से पूरी तरह घिरी है. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक किराना दुकान और होटल में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये थे. किराना दुकानदार संजय भगत व होटल संचालक ने बताया कि रोज की तरह हमलोग दुकानें बंद कर घर चले गये थे. रात 12 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली. आग कैसे लगी इसका पता नही चल पा रहा है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. पीड़ित व्यवसायियों ने बताया कि इस अगलगी में पांच लाख से अधिक के सामान जले हैं. उधर, सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. अंचल कर्मी को भेजा जा रहा है. क्षति का आकलन कर सरकारी सहायता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है