24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 94 छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवाएं वितरित

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गई

सरायगढ़. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सरायगढ़ में छात्राओं का सामूहिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 94 छात्राओं की चिकित्सा जांच की गई. चिकित्सकीय टीम में सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही के डॉ नौरोज आलम, फार्मासिस्ट प्रियंका कुमारी व एएनएम वीणा कुमारी शामिल थी. टीम द्वारा छात्राओं का सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त जैसे सामान्य रोगों के साथ-साथ 41 प्रकार की बीमारियों की जांच की गई. जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार सभी छात्राओं को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गई, जिससे वे अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क हो सके. चिकित्सा टीम ने बताया कि यह शिविर बालिकाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य के मूल्यांकन और आवश्यक चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन बेबी कुमारी, शिक्षिका शिवानी कुमारी, आदेशपाल रामविलास कुमार, रसोईया राम प्रभा देवी सहित अन्य कर्मचारी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel