सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, डीपीएम मो मिन्नतुल्ला, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, संचारी एवं गैर-संचारी रोग पदाधिकारी, साथ ही डब्लूएचओ, यूनिसेफ एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक तथा अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक आदि ने भी बैठक में भाग लिया. बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों का प्रतिरक्षण अच्छादन 95 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करने, ओपीडी सेवाएं समय पर प्रारंभ करने, सभी कर्मियों को समय पर उपस्थिति दर्ज कर अपने कार्यों का समुचित निर्वहन करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता व्यवस्था उच्च स्तर पर बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है