23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार की स्कूल वैन पलटी, दो बच्चे जख्मी

वाहन काफी तेज गति से चला रहा था.

त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के तितुवहा वार्ड नबंर 12 में सोमवार सुबह त्रिवेणीगंज- शंकरपुर सड़क मार्ग में मोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कूली मैजिक वैन अनियंत्रित होकर जगदीश यादव के झोपड़ीनुमा घर से टकरा गयी. हादसे में वैन में सवार पांच स्कूली बच्चों में से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल बच्चों का समुचित उपचार किया गया. घायल स्कूली बच्चे की पहचान तितूवहा निवासी लोकेश कुमार के 12 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार और झरकहा निवासी राजकिशोर यादव के 07 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि स्कूली वैन का चालक मोबाइल का उपयोग कर रहा था. वाहन काफी तेज गति से चला रहा था. त्रिवेणीगंज बाजार से शंकरपुर जाने वाली सड़क पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वैन बंशी चौक स्थित रेजिडेंशियल संत मोती दास किड्स केयर एकेडमी एंड हायर स्कूल कोचिंग सेंटर की थी. जो बिना नंबर प्लेट के संचालित हो रही थी. पंजीकृत नहीं है संस्थान: डीपीओ स्कूल के डायरेक्टर सरोज कुमार यादव ने बताया कि ने उनका स्कूल पंजीकृत है, यूडेस कोड भी प्राप्त है. एसएसए डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि संस्थान रेजिडेंशियल संत मोती दास किड्स केयर एकेडमी एंड हायर स्कूल कोचिंग सेंटर त्रिवेणीगंज का विद्यालय संचालित करने की अनुमति नहीं मिला है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीपीओ ने कहा कि इस संस्थान के डायरेक्टर ने विद्यालय संचालन की अनुमति के लिए वर्ष 2021 में आवेदन किया था. लेकिन मानक अनुरूप नहीं रहने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel