23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल नगर परिषद में होली मिलन और इफ्तार पार्टी, सौहार्द्र और एकता की मिसाल पेश

नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सुपौल में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की अनूठी मिसाल बताया.

सुपौल नगर परिषद में सोमवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली. जहां होली मिलन समारोह और इफ्तार पार्टी का आयोजन एक साथ किया गया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की अगुवाई में सभी वार्ड पार्षदों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने आपसी सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत होली मिलन से हुई, जहां पार्षदों और नगरवासियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया. इसके बाद सभी ने मुस्लिम वार्ड पार्षदों के साथ इफ्तार किया, जिससे आयोजन की खासियत और भी बढ़ गई. मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ दो त्योहारों का संगम नहीं, बल्कि हमारे समाज में सद्भाव और एकता की मजबूत नींव रखने की एक पहल है। हम सभी धर्मों के लोग मिलकर खुशियां मनाएं, यही भारत की संस्कृति है. कार्यक्रम के दौरान सभी पार्षदों और उपस्थित नागरिकों ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली और रमजान की शुभकामनाएं दीं. नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सुपौल में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की अनूठी मिसाल बताया. समारोह का समापन मिठाइयों और फलाहार के वितरण के साथ हुआ, जहां सभी धर्मों के लोगों ने साथ बैठकर भोजन किया और अनेकता में एकता की भावना को साकार किया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों ने शहर के स्वच्छता में अहम योगदान देने वाले सफाई कर्मी के साथ खुलकर होली खेल माहौल को और भी रंगीन बना दिया. इस मौके पर विनय भूषण सिंह, अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, विनोद यादव, कन्हैया सिंह, सेठ जी, वार्ड पार्षद शिवराम यादव, शंकर राम, अजीत कुमार आर्य, गगन ठाकुर, शिवजी कामत, मो जावेद अख्तर, राजा हुसैन, मिथिलेश मंडल, अमित झा, सुनील सिंह, मनोज सिंह, शंकर मंडल, बैजू चौधरी, लक्ष्मण सिंह, बबलू कामत, शकील अहमद, विजय राम, ब्रदी ठाकुर, मो बबलू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel