वीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वीरपुर अनुमंडल को शीघ्र ही एक नई पहचान मिलने वाली है. पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होटल वीर बिहार का आधुनिक मॉडल पर नवीनीकरण किया जाएगा. इसकी जानकारी छातापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने दी. मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह होटल वीरपुर बस स्टैंड और ऐतिहासिक मान सरोवर झील के समीप स्थित है, जो पहले से ही एक सुंदर और रणनीतिक स्थान पर बना हुआ है. नवीनीकरण के पश्चात यह क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से और भी अधिक महत्वपूर्ण बन जाएगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कई करोड़ रुपये की लागत आएगी. प्रस्तावित कार्यों में कमरों की संख्या में वृद्धि, होटल परिसर की मिट्टी भराई और सौंदर्यीकरण, चहारदीवारी को ऊंचा करना, कमरों का साज-सज्जा सहित आधुनिक रूप में नवीनीकरण शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि यह होटल आने वाले समय में वीरपुर हवाई अड्डा पूर्ण रूप से कार्यशील हो जाने पर बाहरी सैलानियों और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा. मेरा प्रयास है कि वीरपुर एक सुसज्जित और सशक्त पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो. होटल वीर बिहार का कायाकल्प इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके लिए जो भी आवश्यक होगा, मैं करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है