राघोपुर. थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत नरहा वार्ड नंबर 03 में बुधवार की देर रात अचानक आग लग जाने से एक घर सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी का एक घर सहित दो बाईक, डेढ़ लाख रुपये नकद, फर्नीचर, अनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था. पीड़ित गृहस्वामी फिंगलास पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी राम कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे वे लोग खाना खाकर सो गए थे. देर रात करीब साढ़े 11 बजे पीछे के एक घर में आग लगने का शोर सुनकर परिवार संग जब बाहर निकले तो देखा कि घर को आग ने पूरी तरह अपने आगोश में ले रखा है. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी के दौरान घर में दो मोटरसाइकिल, डेढ़ लाख रुपये नकद, अनाज, फर्नीचर आदि रखा था, जो अगलगी में जलकर राख हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने पीड़ित गृहस्वामी राम यादव से मिलकर परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. कहा कि स्थानीय प्रशासन को जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध कराना चाहिए. सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि फिलहाल आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. फोटो – 11 कैप्सन – अगलगी में जला घर व सामान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है