फोटो – 16 कैप्सन – घर में बिखड़ा सामान राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलास पंचायत के वार्ड नंबर 08 में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली. घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है. घटना के संबंध में पीड़ित विभूतिनाथ झा ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि रविवार रात लगभग 12 बजे से ढाई बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के अनुसार, चोरों ने पहले परिवार के सदस्यों के कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और फिर अन्य कमरों में रखे सोने-चांदी के आभूषणों और 25 हजार नकद की चोरी कर ली. घटना के बाद चोर दो लोहे के बक्सों को घर से कुछ दूरी पर फेंककर फरार हो गए. सुबह जब परिजनों की नींद खुली और घटना की जानकारी मिली, तो पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. बहुत जल्द चोरों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है