26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो की ठोकर से पति-पत्नी की मौत

अस्पताल में उमड़ी भीड़, गांव में पसरा मातम

– लक्ष्मीनिया गांव के समीप एनएच 327ई पर हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम त्रिवेणीगंज. एनएच-327ई पर लक्ष्मीनिया गांव स्थित समधनिया मोड़ के समीप शनिवार की देर रात स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 28 वर्षीय मो आसिफ और उनकी 26 वर्षीय पत्नी अविदा खातून त्रिवेणीगंज बाजार से मेला देखकर अपने घर अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महथावा बाजार वार्ड नंबर 10 लौट रहे थे, तभी जदिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी. डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने मो आसिफ को मृत घोषित कर दिया, वहीं पत्नी अविदा खातून की हालत नाजुक देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर किया गया. उन्हें सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. अस्पताल में उमड़ी भीड़, गांव में पसरा मातम हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ बिपिन कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एसआई निधि गुप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सुपौल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीपीओ ने जताया शोक एसडीपीओ बिपिन कुमार ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि यह एक गंभीर और दर्दनाक सड़क दुर्घटना है. उन्होंने बताया कि घायल महिला का इलाज सुपौल में जारी था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई. उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel