22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

22 जून को होमगार्ड बहाली में शामिल होने वाली थी चुन्नी देवी, जांच में जुटी पुलिस

– 22 जून को होमगार्ड बहाली में शामिल होने वाली थी चुन्नी देवी, जांच में जुटी पुलिस सुपौल. लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठ बरूआरी पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित कजरा गांव में गुरुवार रात पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान 25 वर्षीय चुन्नी देवी के रूप में हुई है, जो कजरा निवासी कुमोद कुमार यादव (30 वर्ष) की पत्नी थी. घटना की जानकारी मिलते ही लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतका के पति कुमोद कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में कुमोद ने चुन्नी देवी की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस को दिए बयान में कुमोद ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से पत्नी से संबंध ठीक नहीं थे, साथ नहीं रहना नहीं चाहता था. जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व ही चुन्नी देवी को उसके ससुर धीरेंद्र यादव मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही गांव से विदा कराकर ससुराल लाए थे. शुक्रवार की अहले सुबह जब चुन्नी की मृत्यु की सूचना उसके मायके वालों को मिली, तो वे तुरंत कजरा पहुंचे. परिजनों ने बताया कि चुन्नी होमगार्ड की तैयारी कर रही थी और आगामी 22 जून को बहाली में शामिल होने वाली थी. उनका कहना है कि चुन्नी एक होनहार और आत्मनिर्भर बनने की इच्छुक लड़की थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों के अनुसार, किसी को अंदाजा नहीं था कि आपसी संबंधों की कड़वाहट इतना भयानक रूप ले सकता है. थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि मामले के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel