कटैया निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित तिलावे नदी किनारे एक गड्ढे से देवी-देवताओं की मूर्तियां, शिवलिंग और धार्मिक सामग्री मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, जब स्थानीय ग्रामीणों को शक हुआ कि हरदी से कटैया जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क के किनारे गड्ढे में जेसीबी से खुदाई कर कोई शव या रहस्यमयी वस्तु दफनाई गई है. पहले हत्या की आशंका, फिर निकली धार्मिक सामग्री ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना पिपरा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रारंभ में गड्ढे की खुदाई किए बिना लौट गई, जिससे ग्रामीणों में असंतोष फैला. बाद में मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिनके निर्देश पर पिपरा पुलिस दोबारा सीओ उमा कुमारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. सीओ की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से जब खुदाई कराई गई तो गड्ढे से एक देवी-देवता की प्रतिमा, बांस-बल्लियां, चादर, शिवलिंग और ईंट-पत्थर बरामद हुए. पहले लोगों को किसी हत्या की आशंका थी, लेकिन धार्मिक प्रतीक चिन्ह मिलने के बाद मामला एक अलग ही दिशा में चला गया. धार्मिक भावनाओं को ठेस, जांच में जुटी पुलिस इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि कहीं रात के अंधेरे में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्य तो नहीं किया गया. लोगों का सवाल है कि आख़िर ऐसी धार्मिक मूर्तियां गुप्त रूप से गड्ढे में क्यों और कैसे दफनाई गईं? क्या यह असामाजिक तत्वों की करतूत है या कोई और कारण. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मजिस्ट्रेट उमा कुमारी की देखरेख में खुदाई के दौरान मिले वस्तुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और आसपास के इलाके की निगरानी भी बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों में चिंता और आक्रोश घटना के बाद ग्रामीणों में धार्मिक भावनाओं को लेकर चिंता और आक्रोश व्याप्त है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक प्रतीकों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और इससे सामाजिक सौहार्द पर भी असर पड़ सकता है. अफवाह के बाद हुई खुदाई, मिला दीनाभद्री व शिवलिंग : पुलिस निरीक्षक पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार झा ने बताया कि अफवाह के बाद उक्त स्थल पर खुदाई की गयी. जहां दीनाभद्री की मूर्ति व शिवलिंग मिला. जिसे सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है