सरायगढ़. विश्वनाथ इंटर कॉलेज भपटियाही में शुक्रवार को जिला स्तरीय बूथ स्तर प्रबंधन प्रशिक्षण व माई बहिन मान योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण मेहता और कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजनारायण गुप्ता के संचालन में किया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि प्रशिक्षक विकास बुडानिया ने सभी बूथ कमेटी, पंचायत अध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण देकर कांग्रेस के विचारधाराओं को रेखांकित किया. उन्होंने राहुल गांधी की सोच को विस्तृत रूप से बताया. माई बहिन मान योजना के बारे में सुपौल प्रभारी ज्योति खन्ना ने भी प्रशिक्षण में भाग लेने वालों को माई बहिन योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. प्रशिक्षण में सुपौल कोऑर्डिनेटर जितेश मिश्रा, पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता, मिन्नत रहमानी, सूर्य नारायण यादव, रमेश प्रसाद यादव, अनोखा देवी, जयप्रकाश चौधरी, महेश पांडे, जमील अहमद, सगीर आलम, सच्चिदानंद यादव, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मनोज सिन्हा, शिवनंदन यादव, कौशल यादव, प्रेमनाथ झा, लक्ष्मण झा, राधा गुप्ता, सुदेश्वर यादव, जितेंद्र यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, सोनू आजाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है