वीरपुर नगर क्षेत्र के कोसी क्लब के मैदान में रविवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया गया. जहां ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्यों के द्वारा मॉकड्रील आयोजन कर आग पर कैसे काबू पाया जाए को लेकर बताया गया. अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने बताया कि वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लोगों को आग लगने के दौरान आग बुझाने के साथ- साथ बचाव कैसे किया जाए और अपनी सुरक्षा किस तरीके से हो सकती है इसके बारे में सिखाया गया है. बताया कि आग की लपटें निकलते समय जूट या सूती कपड़े को पानी में भिगोकर लपटों को बंद कर देना चाहिए. अगर कार्य के दौरान कही सिलेंडर में आग लग जाती है तो कपड़ा को पानी से गिला कर उसे सिलेंडर का आग बुझाने व बाल्टी का उपयोग कर आग पर काबू पाने का तरीका भी बताया गया. साथ ही आगजनी के समय लोगों को संयम रखते हुए आग बुझाने की कई अन्य जानकारी भी दी गई. मौके पर अग्निशमन विभाग के सहायक अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी ददन कुमार सिंह,सुबोध कुमार, राजा कुमार, आलोक कुमार, राजा कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है