छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने गुरुवार को माधोपुर पंचायत का भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुश्रवण किया. वहीं विभिन्न वार्डों में जाकर आवास योजना के हठी लाभुकों को गृह निर्माण अविलंब शुरू करने की चेतावनी दी. अनुश्रवण के क्रम में उन्होंने षष्टम एवं 15वीं मद से निर्माणाधीन योजनाओं आंगनबाडी केंद्र, कब्रिस्तान घेराबंदी, पंचायत भवन जीर्णोद्धार कार्य स्थल पर पहुंचे. इस मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद, तकनीकी सहायक प्रभात रंजन, पंचायत सचिव मो सलामुद्दीन आदि से निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की. मौके पर स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक मो असद भी मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि वार्ड संख्या 08 मंडल एवं धोबी टोला तथा वार्ड संख्या 09 स्थित यादव टोला के लाभुकों ने तीन माह पूर्व राशि का उठाव कर लेने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. हठी लाभुकों को आवास निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने को कहा गया है. वहीं रंभु देवी, दुर्गा देवी, सूर्यनारायण भिंडवार एवं प्रदीप भिंडवार को आवास निमार्ण करने हेतु अंतिम चेतावनी दी गई है. बावजूद यदि आवास निर्माण शुरू नहीं किया गया तो योजना राशि की वसूली के लिए कार्यवाही की जाएगी. बताया कि वर्ष 1986- 87 में निर्मित पंचायत भवन की मरम्मत कार्य के साथ साथ आरटीपीएस काउंटर व शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है. वहीं दो कब्रिस्तान घेराबंदी की कार्य चल रहा है. जिसमें एक का कार्य पूर्णता पर है वहीं दूसरे का निर्माण कार्य जारी है. बताया कि वार्ड संख्या आठ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 70 के लिए भवन निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है. सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है