सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार को रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, वार्ड 10 निवासी संजीव कुमार पाठक (उम्र 47 वर्ष) और उनके पड़ोसी भूपेंद्र झा के बीच पुराने पैसे के लेनदेन को लेकर पहले कहासुनी हुई. देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान भूपेंद्र झा और आशुतोष झा ने मिलकर संजीव कुमार पाठक के साथ मारपीट की और उनकी बांह में चाकू घोंप दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल संजीव कुमार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉक्टर एसके सत्या ने उनका इलाज किया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है