सरायगढ़ भपटियाही थाना पुलिस द्वारा सोमवार को भपटियाही बाजार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक सरायगढ़, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भपटियाही और पंजाब नेशनल बैंक भपटियाही के समीप चलाया गया, जहां बड़ी संख्या में वाहन चालकों की जांच की गई. पुलिस द्वारा चलाए गए इस जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी (ट्रिपल लोडिंग), ड्राइविंग लाइसेंस की अनुपस्थिति, तथा वाहन के आवश्यक कागजात अधूरे पाए जाने पर कुल 3000 जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान कई लोगों को चेतावनी भी दी गई और आगे से नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार दास ने बताया कि यह अभियान अपराध पर नियंत्रण और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रतिदिन दोपहर एवं संध्या के समय सघन वाहन जांच की जा रही है. इस कार्रवाई से बिना वैध दस्तावेज और नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. साथ ही, आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में एएसआई मनु कुमार यादव समेत अन्य पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है