26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में लैपटॉप व मोबाइल बरामद

पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

सुपौल. जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और आभूषण दुकानों में चोरी करने वाले अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने चार लैपटॉप, सात स्मार्टफोन और अन्य चोरी के सामान के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. इस मामले का खुलासा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के धोरे कटैया वार्ड संख्या 04 निवासी अनंद भास्कर, अमित उर्फ बुटन, एक नाबालिग और सहरसा जिले के नवहट्टा थाना अंतर्गत बरगांव वार्ड 01 निवासी दीपेन्द्र राम शामिल हैं. एसडीपीओ के अनुसार, मोबाइल के आईएमईआई नंबर और अन्य वैज्ञानिक जांच तकनीकों की मदद से चोरों की पहचान की गई. पुलिस की विशेष टीम ने सतर्कता और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस गिरोह को दबोचने में सफलता प्राप्त की. इस विशेष टीम का नेतृत्व सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने किया, जिसमें एसआई प्रियंका चौहान, मनीष कुमार, सुमित भारती, अभिषेक कुमार, डीआईयू टीम और ज्योतिष कुमार शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि आगे और भी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं. बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से चार लेपटॉप, 07 स्मार्ट मोबाईल, 01 हेवेल्स कंपनी का आयरन, 04 चार्जर, 05 टाइटन घड़ी, 01 एप्पल घड़ी, 01 स्मार्ट घड़ी, 01 एचपी कंपनी का माउस, 01 एसपी कंपनी का हेडफोन, 02 सीसीटीवी, 03 लेपटॉप बैग, 01 मोनिटर, 01 सीपीयू सहित अन्य समान बरामद किया गया है. तीन दुकानों में हुई थी चोरी जिला मुख्यालय लोहिया नगर चौक स्थित यूनिक कंप्यूटर दुकान से शटर का ताला तोड़कर लेपटॉप, पेन ड्राइव, माउस व मोनिटर की चोरी 30 मई को की गयी थी. इसके बाद 31 मई को स्टेशन रोड स्थित नटराज बिजली सेंटर से सिलिंग तोड़कर स्मार्ट फोन, घड़ी, एप्पल स्मार्ट घड़ी, सुटकेश की चोरी की गयी थी. इससे पूर्व 29 मई को महावीर चौक स्थित हीरालाल जीवन प्रसाद ज्वेलर्स दुकान का चदरा काटकर दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel