प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का दिया निर्देश छातापुर. प्रखंड के डहरिया पंचायत में योजना एवं विकास विभाग के अभियंताओं ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य की जांच की. बीडीओ डा राकेश गुप्ता के साथ पहुंची अभियंताओं की टीम ने निर्माण में प्रयोग हो रहे ईंट की बारीकी से जांच की. जांच के दौरान बीडीओ के अलावे कार्यपालक अभियंता रामवरण पासवान, सहायक अभियंता कुंदन कुमार एवं जेई अशोक कुमार उग्र ने ईंट की गुणवत्ता को परखा और कई आवश्यक निर्देश दिए. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में निम्न स्तर का ईंट प्रयोग की शिकायत की गई थी. जांच के बाद गुणवत्ता विहीन ईंट को स्थल से हटाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है. संवेदक को प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया है. सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को निर्माण कार्य की सतत निगरानी करने को लेकर निर्देशित किया गया है. बीडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर 15 दिन पूर्व उनके द्वारा स्थलीय जांच की गई थी. जांच में पाये गये घटिया ईंट को निर्माण स्थल से हटाने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके संवेदक द्वारा कार्य स्थल से ईंट को नहीं हटाया गया. जांच के दिन ही उनके द्वारा जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया गया था. मौके पर पंचायत के मुखिया संजीत कुमार चौधरी, रूपेश कुमार व कई ग्रामीणों के अलावे संवेदक के मुंशी संजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है